Wednesday, April 2, 2025

Lockdown-3: दिल्ली में आज से खुलेंगी शराब और गली-मोहल्ले की सभी दुकानें, यहां जारी रहेगी पाबंदी

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। रसातल के करीब पहुंच चुकी अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आम जनता को कई तरह की छूट दी है। सरकार ने शराब की दुकानों, गली-मोहल्ले की सभी दुकानों को खोलने का फैसला लिया है। दिल्ली में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घर से बाहर निकले की इजाजत नहीं होगी। लॉकडाउन-3 के दौरान दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा, इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी। आइये आपकों बताते हैं कि आज से दिल्ली में क्या खुलने जा रहा है और साथ ही क्या बंद रहेगा।

यहां मिलेगी राहत

– किताबों और स्टेशनरी की दुकानें खुली रहेंगी
– इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, सफाई कर्मचारी को काम करने की इजाजत होगी।
– गली, मोहल्ले की दुकानें खुली रहेंगी।
– रिहायशी कॉलोनियों में जो भी दुकानें हैं वह सब खुलेंगी।
– प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया खुले रहेंगे।
– आईटी से जुड़ी काम भी जारी रहेंगे।
– कॉल सेंटर, डेटा सेंटर, सभी इंडस्ट्रियल एस्टेट को खुले रहने की मंजूरी
– ड्राइवर के अलावा दो लोग कार में हो सकते हैं, सिर्फ जरूरी काम के लिए ही बाहर जाने की अनुमति
– अंतिम संस्कार के दौरान 20 से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं
– शादी में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं होंगे

यहां राहत नहीं

– सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में रोक जारी
– स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर अभी बंद ही रहेंगे
– होटल, रेस्टोरेंट्स, जिम, बार बंद ही रहेंगे
– हवाई यात्रा, मेट्रो, बसें बंद रहेंगी

इसके अलावा सरकार ने रिहायशी इलाकों में सिगरेट, तंबाकू और शराब की दुकानों को खोलने की भी मंजूरी दी है। हालांकि, इन दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles