फॉरवर्ड मैसेज से परेशान लोगों के लिए कंपनी लाई ये नया फीचर, यहां जानें

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व्हाट्सएप पर फेक मैसेज और फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच कंपनी ने अपनी ग्रुप सेटिंग में एक नए फीचर का परीक्षण करना शुरु कर दिया है. इस नए फीचर से यूजर्स को ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज को रोकने में मदद मिलेगी. साथ ही यूजर्स को यह जानने पता चलेगा कि मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है.

व्हाट्सएप वेबसाइट वाबीटाइंफो डॉट कॉम ने बताया कि अभी फिलहाल फॉरवर्डिग इंफो और फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड फीचर्स मौजूद नहीं है लेकिन व्हाट्सएप एंड्रोएड के लिए अपने बीटा अपडेट पर इन फीचर्स के लिए लगातार काम कर रहा है. इसके लिए 2.19.97 बीटा अपडेट बीटा अपडेट में ग्रुप्स में एक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है. इसकी मदद से यूजर्स को ग्रुप में ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज को रोकने की सुविधा भी मिल सकेगी. हालांकि यह ऑप्शन ग्रुप सेटिंग्स में सिर्फ एडमिन को मिलेगा. एडमिन ही इसे एडिट भी कर सकेगा.

बता दें, व्हाट्सऐप ने फर्जी खुबरों को रोकने के लिए ‘चेकपॉइंट टिपलाइन’ पेश किया है. इसकी मदद से लोग उन न्यूज की प्रमाणिकता की जांच कर सकेंगे जो उन्हें व्हाट्सऐप पर मिली है. वहीं फेसबुक ने एक बयान में कहा कि इस सेवा को भारत के एक स्टार्टअप ‘प्रोटो’ ने शुरू किया है. चुनाव के दौरान इसमें चेकपॉइंट फेक न्यूज का डाटाबेस तैयार करेगा. इससे गलत जानकारियों का अध्ययन किया जा सकेगा. इसके अलावा कंपनी ने व्हाट्सऐप नंबर +91-9643-000-888 शेयर किया है जिसपर चेकपॉइंट टिपलाइन को भेजा जा सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles