वॉट्सऐप लाने जा रहा है अबतक का सबसे तगड़ा फीचर, Mail ID से भी खुल सकेगा अकाउंट

वॉट्सऐप एंड्रॉयड और आईओएस के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसकी मदद से आप जीमेल आईडी की बदौलत अपने अकाउंट को लॉगिन कर पाएंगे. वर्तमान में वॉट्सऐप अकाउंट को स्मार्टफोन पर ओपन करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. लेकिन जल्द आप मेल आईडी की मदद से भी अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ओपन कर पाएंगे.

हालांकि इसके लिए जरूरी होगा कि आपको पहले अपनी मेल आईडी अकाउंट के साथ वेरीफाई करनी होगी. मेल आईडी को वेरिफाई करने के लिए आपको मेल आईडी को दर्ज कर इसपर आए ओटीपी को सबमिट करना होगा. मेल आईडी वेरीफाई हो जाने के बाद आप अपना वॉट्सऐप अकाउंट इसकी मदद से भी खोल पाएंगे. फिलहाल ये फीचर कुछ एंड्रॉइड और आईओएस बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है.

इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. वेबसाइट के मुताबिक, वॉट्सऐप नए ईमेल एड्रेस ऑप्शन पर काम कर रही है जो यूजर्स को सेटिंग के अंदर मिलेगा. अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम नए फीचर्स को पहले पाना चाहते हैं तो बीटा प्रोग्राम के लिए इनरोल कर सकते हैं.

ध्यान दें, नए फीचर के आने से पहले से मौजूद मोबाइल नंबर बेस्ड लॉगिन फीचर खत्म नहीं होगा और यूजर्स इसके जरिए भी अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे.  यानी पुराने फीचर के साथ-साथ कंपनी एक नया ऑप्शन यूजर्स को दे रही है जो उन्हें ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी और प्राइवेसी प्रदान करेगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles