whatsapp new features: अब व्हाट्सएप से नही ले सकेंगे स्नैपशॉट, जुकरबर्ग ने की घोषणा

अब व्हाट्सएप ने नही ले सकेंगे स्नैपशॉट, जुकरबर्ग ने की घोषणा

Meta के मालिकाना वाली इंस्टैंट मैसेजिंग मोबाइल एप्लीकेशन WhatsApp लगातार अपने APP में कई तरह के फेरबदल कर रहा है। हाल ही में निर्माता ने कई सुरक्षा से संबंधित फीचर लांच किए हैं और अब Meta ने एक और बड़े फीचर की घोषणा कर दी है जिससे कई यूजर्स टेंशन में आ गए हैं। कंपनीके मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि वे व्हाट्सएप की सिक्योरिटी को अब और स्ट्रॉन्ग करने जा रहे हैं। मार्क जुकरबर्ग के अनुसार WhatsApp के उपभोगता अब किसी चैट का स्नैपशॉट नहीं ले सकेंगे। इसकी टेस्टिंग ios के साथ-साथ एंड्रॉयड के Beta वर्जन पर भी चल रही है, हालांकि इस नवाचार के लिए एक शर्त भी लागू होगी।

ऐसे चैट का नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट

कंपनी के CEO के मुताबिक , Whatsapp में हमने लोगों की प्राइवेसी  के लिए view once फीचर दिया है जो कि फोटो और वीडियो के लिए है, लेकिन लोग इसका भी गलत फायदा उठा रहे हैं। व्यू वन्स फीचर के साथ भेजे गए संदेश का भी कुछ यूजर्स स्क्रीनशॉट ले रहे हैं।

 

Previous articleदिल्ली के डिप्टी सीएम के घर CBI के छापे पर बोले गौतम गंभीर ,बोले – शराब शरीर और आत्मा दोनो नाश करती है
Next articleNFHS Data: सर्वेक्षण में शामिल 11 प्रदेशों की महिलाओं के एक से अधिक सेक्स पार्टनर, लेकिन पुरुष इस मामले में आगे