व्हाट्सएप ने रोल आउट किया नया अपडेट, मिलेंगे स्पेशल फीचर्स

व्हाट्सएप
व्हाट्सएप

दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप  ने आईओएस यूजर्स के लिए नया अपडेट लॉन्च किया है। आईफोन इस्तेमाल करने वालों को इस अपडेट में नए फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही यूजर्स म्यूट हुई चैट को इग्नोर भी कर सकेंगे। वहीं, यूजर्स को ये चैट्स ऊपर की तरफ नहीं दिखाई देंगे। इसके अलावा अपडेट में कई और नए फीचर्स को भी जोड़ा गया हैं।

व्हाट्सएप ने नए अपडेट में यूजर्स के लिए मीडिया एडिटिंग बहुत आसान बना दिया है। वहीं, इस अपडेट का साइज 78 एमबी है। साथ ही व्हाट्सएप यूजर्स को प्राइवेसी फीचर्स में भी बदलाव दिखेगा। कंपनी ने इस नए अपडेट को पहले ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपडेट किया था।

नए अपडेट में इन फीचर्स को मिली जगह

व्हाट्सएप ने नए अपडेट में in-app aligning फीचर दिया है, जिससे यूजर्स एडिटिंग के दौरान आसानी से इमोजी और स्टिकर्स को ठीक तरीके से लगा सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को नए अपडेट में ग्रुप में ब्लैकलिस्ट का विकल्प मिलेगा। इस फीचर से यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनको कौन ग्रुप में एड करेगा या नहीं।

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल

ब्लैकलिस्ट करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर अकाउंट ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद प्राइवेसी में जाकर ग्रुप में जाएं। यहां आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं।

Previous articleसीएम पद को लेकर भाजपा से भिड़ी शिवसेना ने चौंकाया, आदित्य नहीं शिंदे को चुना नेता
Next articleXiaomi कंपनी लेकर आ रही है एपल वॉच की ‘नकल’, नवंबर में होगी लॉन्च