जब ‘कैप्टन कूल’ ने खो दिया था अपना आपा, डगआउट से चलकर बीच मैदान में पहुंच अंपायर्स से करने लगे थे बहस!

जब ‘कैप्टन कूल’ ने खो दिया था अपना आपा, डगआउट से चलकर बीच मैदान में पहुंच अंपायर्स से करने लगे थे बहस!

ऐसे बहुत कम मौके आए हैं, जब कैप्‍टन कूल ने मैदान पर अपना आपा खोया हो। मुश्किल से मुश्किल हालात में एमएस धोनी खुद पर पूरा नियंत्रण रखते हैं। हालांकि, आईपीएल के एक मैच में लोगों को माही का रौद्र रूप देखने को मिला था। दरअसल, आईपीएल 2019 के दौरान  कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा वाला अंदाज लोगों ने खुली आंखों से देखा था। वह मैच राजस्थान के खिलाफ था। उस मुकाबले में अंपायर के फैसले पर माही इतने गुस्से में आ गए थे कि डगआउट से चलकर बीच मैदान पर अंपायर्स से से बहस करने लगे थे।

Dhoni let off with 50 pc fine after angry reaction to umpire''s call

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा था चेन्नई को इस मुकाबले में जीत के लिए अंतिम 3 गेंदों पर 8 रनों की जरूरत थी ।इस ओवर में बेन स्‍टोक्‍स ने एक फुलटॉस गेंद डाली जो कमर की ऊंचाई के आसपास थी। अंपायर उल्हास गांधी ने फौरन ही इसे नो बॉल दे दिय। हालांकि, दूसरे अंपायर ब्रूस ऑक्सनफर्ड इस फैसले से खुश नहीं थे। दोनों अंपायर ने आपस में बातचीत की और फैसला बदल दिया। इतना होते ही एमएस धोनी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्‍होंने अंपायर्स के साथ काफी देर तक बहस की. उस वक्‍त धोनी का तमतमाया चेहरा देखकर सभी लोग हैरान रह गए. हालांकि, अंपायर्स ने अपना फैसला नहीं बदला और कुछ देर बाद दोबारा मैच शुरू हुआ। धोनी को अपने इस रवैये के लिए सजा मिली और उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

IPL 2022: Top five 'off-beat' moments from MS Dhoni's CSK captaincy career  | Cricket - Hindustan Times

इस घटना के 4 साल बाद आज पहली बार महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला करने उतरेंगे। दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। क्योंकि दोनों ही टीमों का परफॉर्मेंस अब तक आईपीएल के इस सीजन बेहद शानदार रहा है। सीजन की शुरुआत से ही दोनों टीमें टॉप 4 में चल रही हैं। ऐसे में आज जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो प्ले ऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाएगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11
राजस्‍थान रॉयल्‍स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्‍तान), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप चहल, बोल्ट, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, महीश तिक्षणा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह।

Previous articleBOX Office पर बुरी तरह पीट रही सलमान की फिल्म KKBKKJ, जानें अब तक की कमाई
Next articleजब गुस्से में अमिताभ बच्चन ने रेखा को सरेआम मार दिया था थप्पड़, जानें पूरा किस्सा