नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं. अब आखिरी चरण के लिए सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं. 19 मई को सातवें चरण के लिए वो डाले जाएंगे. इसके बाद 23 मई को रिजल्ट आएगा. सांतवें चरण में मध्यप्रदेश की आठ सीटों पर वोट होने हैं. इसी क्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश का दौरा किया.
सोमवार को प्रियंका मध्यप्रदेश के दौरे पर थीं. यहां उन्होंने उज्जैन में महाकाल भगवान के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने रतलाम और इंदौर में रोड़ शो भी किया. उनके इंदौर दौरे के दौरान एक दिलचस्प वाक्या हुआ. जब उनकी गाड़ी का काफिला एक जगह से गुजर रहा था. तब वहां खड़ी कुछ लोगों जिनमें महिलाएं भी शामिल थी. इन लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए.
चर्चा का विषय बना यह रहस्यमय मंदिर, बारिश आने से 7 दिन पहले ही टपकने लगती है इसकी छत
जब प्रियंका ने इन लोगों को मोदी मोदी के नारे लगाते देखा, तो उन्होंने अचानक अपनी गाड़ी रूकवाई और नीचे उतरकर इन लोगों से मिलने गईं. उन्होंने मोदी-मोदी के नारे लगा रहे लोगों से हाथ मिलाया. प्रियंका ने उन लोगों से आगे मुस्कुराते हुए कहा कि आप अपनी जगह, मैं मेरी जगह, ऑल दी बेस्ट. वहीं मोदी के नारे लगा रहे समर्थक प्रियंका के इस डेयरिंग अंदाज को देखकर दंग रह गए. कहने की बात नहीं है मगर प्रियंका के इस अंदाज से उनके विरोधी भी बहुत अचंभित हुए होंगे.
उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है. बता दें कि प्रियंका इंदौर में एक रोड शो करने जा रही थीं.