साल 2024 में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से होने वाली है. अधिकतर शुभ कार्यों की शुरुआत चैत्र नवरात्रि से होने लगती है, लेकिन साल 2024 में शुभ कार्यों की शुरुआत नवरात्रि की शुरू होने पर आप नहीं कर पाएंगे.
अभी खरमास चल रहे हैं और यह खरमास 13 अप्रैल तक रहने वाले हैं. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से होने वाली है और यह 17 अप्रैल तक चलने वाली हैं. ऐसे में 13 अप्रैल को खरमास की समाप्ति के बाद से आप 14 अप्रैल से शुभ कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं. चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. माता के इन नौ दिनों को बेहद ही शुभ माना जाता है.
सूर्य का मेष राशि में प्रवेश करेगा खरमास का खात्मा
सूर्य जब अपनी नीच राशि मीन में होते हैं तो खरमास की शुरुआत हो जाती है. वहीं, जब सूर्य मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करते हैं तो उसी दिन से खरमास समाप्त हो जाते हैं. साल 2024 में 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य के मेष राशि में गोचर करते ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. साल 2024 में 13 अप्रैल तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होंगे.
13 अप्रैल तक न करें ये काम
- 13 अप्रैल तक खरमास रहने वाले हैं. इस कारण धार्मिक कार्यों की मनाही रहने वाली है. खरमास में किए गए कार्यों से शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है.
- खरमास में सगाई या रिश्ते संबंधित कोई काम नहीं करने चाहिए.
- इस दौरान कोई घर या संपत्ति नहीं खरीदनी चाहिए.
- खरमास में तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए.
- इस अवधि में किसी भी बिजनेस या फिर पूजा-पाठ की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.