Tuesday, April 1, 2025

तुलसी की पूजा करते समय इस मंत्र का जरूर करें जाप

हमारे हिन्दू धर्म में सभी के घरों में तुलसी का पौधा आसानी से मिल जाता है. जिसकी सभी लोग पूजा भी करते हैं. सभी जानते हैं कि तुलसी का पौधा घर में रखने से सकारात्मक शक्तियों का वास होता है. और सुख-शांति की भी अधिकता होती है.

जहां तुलसी का पौधा धार्मिक रुप से शुभ माना जाता है. वहीं ये औषधीय गुणों से भरपूर होता है. कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में तुलसी मददगार साबित होती है. साथ ही तुलसी का पौधा घर के वातावरण को भी शुद्ध बना देता है.

वैसे तो सभी रोज तुलसी को जल चढ़ाते हैं और दीया जलाकर तुलसी की पूजा करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि तुलसी की पूजा में किन शब्दों का जाप करने से जिससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी.  वैसे तो आपने तुलसी की पूजा में बहुत से मंत्रों का उच्चारण किया होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जाप से आप पर आने वाला हर संकट समाप्त हो जाएगा.

इस मंत्र का करें जाप

जब भी आप घर में तुलसी का पौधा लगाएं तो गंगाजल से तुलसी की जड़ों को साफ करके गमले में लगाएं. बता दें जब भी तुलसी की पूजा करें तो ‘ॐ-ॐ’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके जाप से आपके घर की सभी परेशानियों का अंत होता है. इसके साथ आपके घर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है. और घर में सुख-समृद्धि आती है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles