टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को लेकर हाल ही में कई तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही थीं। कुछ लोगों का दावा था कि मस्क के पास इतनी ताकत है कि वे किसी भी फैसले को अपने हिसाब से ले सकते हैं। यहां तक कि कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ कुर्सी पर बैठे हैं, असली ताकत तो एलन मस्क के पास है। लेकिन अब व्हाइट हाउस ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
व्हाइट हाउस ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस ने एक अदालती दस्तावेज में स्पष्ट किया कि एलन मस्क को किसी भी तरह के सरकारी फैसले लेने का अधिकार नहीं है। उन्हें औपचारिक रूप से सरकारी निर्णय लेने की शक्ति नहीं दी गई है। व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि मस्क सिर्फ राष्ट्रपति को सलाह देने और उनके निर्देशों को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं।
मस्क की भूमिका क्या है?
व्हाइट हाउस प्रशासन कार्यालय के निदेशक जोशुआ फिशर ने बताया कि एलन मस्क व्हाइट हाउस के एक कर्मचारी हैं, लेकिन वे एक गैर-स्थायी विशेष सरकारी कर्मचारी (Special Government Employee) के रूप में काम कर रहे हैं। उन्हें राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार (Senior Advisor to the President) की भूमिका दी गई है, लेकिन वे खुद कोई सरकारी नीति या निर्णय नहीं बना सकते।
फिशर ने आगे कहा कि मस्क की भूमिका सिर्फ सलाह देने तक सीमित है। उनके पास किसी भी सरकारी फैसले को लागू करने का कोई अधिकार नहीं है। दस्तावेज में यह भी स्पष्ट किया गया कि मस्क का काम व्हाइट हाउस के अंदर एक निश्चित दायरे तक ही सीमित है।
क्या है ‘यूएस डॉज सर्विस’?
फिशर ने यह भी बताया कि ‘यूएस डॉज सर्विस’ राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय (Executive Office of the President) का एक हिस्सा है। हालांकि, यह व्हाइट हाउस कार्यालय (White House Office) से पूरी तरह अलग है। इस बयान से यह साफ हो गया कि सरकारी प्रशासन में मस्क की कोई अहम भूमिका नहीं है।
क्यों उठे सवाल?
एलन मस्क को लेकर सवाल इसलिए उठे क्योंकि उन्हें अक्सर अमेरिकी सरकार के फैसलों में दखल देते हुए देखा गया है। मस्क ने कई बार सरकारी नीतियों पर अपनी राय जाहिर की है और उन्हें लेकर चर्चा भी हुई है। इसके अलावा, उनकी कंपनियों जैसे टेस्ला और स्पेसएक्स ने अमेरिकी सरकार के साथ कई बड़े करार किए हैं, जिसके चलते लोगों को लगता था कि मस्क के पास सरकारी फैसलों पर असर डालने की ताकत है।
व्हाइट हाउस का बयान क्यों जरूरी था?
व्हाइट हाउस का यह बयान इसलिए जरूरी था क्योंकि एलन मस्क को लेकर लोगों के मन में कई तरह की गलतफहमियां थीं। कुछ लोग यह मानने लगे थे कि मस्क के पास सरकारी फैसलों को प्रभावित करने की शक्ति है। व्हाइट हाउस ने इस बयान के जरिए साफ कर दिया कि मस्क सिर्फ एक सलाहकार हैं और उनके पास कोई सरकारी अधिकार नहीं है।