G-777G0H0RBN
Sunday, March 16, 2025

कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन, जिन्होंने पीएम मोदी का लिया इंटरव्यू? जानिए उनके बारे में सबकुछ

अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीन घंटे तक लंबी बातचीत की। यह पीएम मोदी का पहला अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट था, जिसमें उन्होंने अपने बचपन, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा पर खुलकर बात की। लेकिन कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन, जिन्होंने पीएम मोदी का यह इंटरव्यू लिया? आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ।


लेक्स फ्रिडमैन का परिचय

लेक्स फ्रिडमैन रूसी मूल के अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और एक मशहूर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) रिसर्चर हैं। वह कैम्ब्रिज मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से जुड़े हैं, जहां वह ह्यूमन-रोबोट इंटरैक्शन और मशीन लर्निंग जैसे विषयों पर शोध करते हैं। फ्रिडमैन का जन्म 15 अगस्त 1983 को ताजिकिस्तान में हुआ था। वह मास्को में पले-बढ़े और बाद में उनका परिवार अमेरिका में जाकर बस गया।


शिक्षा और करियर

लेक्स फ्रिडमैन ने फिलाडेल्फिया की ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीएससी की डिग्री हासिल की। इसी दौरान उनकी रुचि एआई और मशीन लर्निंग के प्रति बढ़ी। बाद में उन्होंने उसी संस्थान से इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर और पीएचडी की डिग्री हासिल की। पीएचडी के बाद वह एमआईटी से जुड़ गए और वहां ह्यूमन-सेंट्रिक एआई पर शोध करने लगे।


पॉडकास्ट की दुनिया में मशहूर नाम

लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट की दुनिया में काफी मशहूर हैं। उन्होंने 2018 से पॉडकास्टिंग शुरू की और अब तक कई नामचीन हस्तियों का इंटरव्यू लिया है। उनके यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। फ्रिडमैन ने साइंस, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे क्षेत्रों की कई बड़ी हस्तियों के साथ बातचीत की है।


लेक्स फ्रिडमैन के मशहूर इंटरव्यू

लेक्स फ्रिडमैन ने अपने पॉडकास्ट में कई बड़े नामों का इंटरव्यू लिया है। इनमें स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शामिल हैं। अब इस लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी जुड़ गया है।


पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट की तैयारी

लेक्स फ्रिडमैन ने इस साल जनवरी में पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट करने की इच्छा जताई थी। 19 जनवरी को उन्होंने एक ट्वीट करके कहा था कि वह पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह उनका पहला भारत दौरा भी था। इससे पहले पीएम मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles