नई दिल्ली. राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं. कुल 31 केंद्रों पर हुए मतदान के बाद बैलेट बॉक्स दिल्ली पहुंच गए हैं. सभी बैलेट बॉक्स की काउंटिंग दिल्ली में होगी. 21 जुलाई यानी आज सुबह से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. देश के हर नागरिक को इस बात की प्रतीक्षा है कि भारत का अगला महामहिम कौन बनेगा.
गौरतलब है कि इस बार राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में 99 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े हैं. राष्ट्रीय राजतांत्रिक गठबंधन(NDA) की ओर से द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की कैंडिडेट हैं. जबकि संयुक्त विपक्ष (UPA) की ओर से यशवंत सिन्हा को रण में उतारा गया है. बीते 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ था. इस दौरान क्रॉस वोटिंग की भी खबरें सुनने को खूब मिली थीं.
Delhi | Counting of votes for the Presidential election to begin at 11am today, preparations underway at Parliament pic.twitter.com/Zr0yCCqnbk
— ANI (@ANI) July 21, 2022
वहीं कुछ सांसद स्वास्थ्य व निजी कारणों से मतदान नही कर सके . इसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद समेत कई अन्य दलों के सांसद भी शामिल हैं. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को पूर्ण हो रहा है. इसके बाद देश के नए राष्ट्रपति उनकी जगह लेंगे. बीते 18 जुलाई को प्रातः 10 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त हुआ था . गौरतलब है कि चुनाव जीतने के लिए दोनों कैंडिडेट्स ने खूब संघर्ष किया है. एक तरफ NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू गैर भाजपा शासित प्रदेशों में भी सरकार से मुलाकात कर समर्थन मांगा था. वहीं संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने भी खूब वोट मांगा .