कोरोना का असर : आखिर सीधे OTT पर रिलीज़ से क्यों हिचक रहे हैं बड़े बजट की फिल्मों के निर्माता

[उज्जवल त्रिवेदी] कोरोना की वजह से पूरी दुनिया रूकी हुई है और इसका असर Bollywood Industry पर भी पड़ा है। सबसे पहले मार्च के तीसरे हफ्ते में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज़ रूक गई। इसके बाद रणवीर सिंह की ‘83’ सलमान खान की ‘राधे’ अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और वरूण धवन की ‘कुली नंबर वन’ भी अब Lockdown के खत्म होने का इंतज़ार कर रही है। ये सारी बड़ी फिल्मे हैं जिनकी लागत अस्सी करोड़ रूपयों से भी ज्यादा है। ऐसे मे सवाल ये है कि ये फिल्मे OTT जैसे Netflix, Disney HotStar या Amazon Prime पर रिलीज़ क्यों नहीं की जा रही हैं । इस सवाल का जवाब यही है कि इन फिल्मों को OTT पर रिलीज़ करने से Producers को  करोड़ो रूपयों का नुकसान होगा।

आइये समझते है थियेटर रिलीज़ से कैसे होती है कमाई 

बॉलीवुड में फिल्में बनाने का काम Producer करता है और ज्यादातर बड़े Producers जैसे Fox Star, Zee , Reliance, Dharma, Yash Raj Films अपनी फिल्मों को distribute  भी खुद ही करते हैं। जब भी कोई बड़ी फिल्म थियेटर में रिलीज़ होती है तो इसके पहले हफ्ते की कमाई का 60 फीसदी हिस्सा फिल्म के distributors की जेब में जाता है और थियेटर वालों को करीब 40 फीसदी हिस्सा मिलता है। ज़ाहिर है कि पहले हफ्ते की कमाई सबसे ज्यादा होती है इसीलिये सबकी कोशिश होती है कि फिल्म को बड़ी opening मिले तो ज्यादा कमाई होगी। दूसरे हफ्ते तक अगर फिल्म थियेटर में रूक जाती है तो इससे होने वाली कमाई में थियेटर मालिको को मिलने वाला हिस्सा बढकर करीब 60 फीसदी तक हो जाता है और distributors को 40 फीसदी हिस्सा ही मिलता है। तीसरे हफ्ते तक अगर फिल्म सिनेमाहॉल में लगी रहती है तो distributors को 30-35 फीसदी की कमाई होती है और थियेटर वालो को 65 फीसदी तक का हिस्सा मिल जाता है।

कहने का मतलब ये है कि थियेटर मालिकों को दूसरे हफ्ते से ही ज़्यादा कमाने का मौका मिलता है और पहले हफ्ते की कमाई का बड़ा हिस्सा distributors/Producers  की जेब में जाता है।

किन शर्तो पर मिलती है OTT Release

जब फिल्म थियेटर से उतर जाती है तब फिल्म को OTT पर 3 से 5 साल तक का करार करके रिलीज किया जाता है। इसकी एक तय कीमत दी जाती है। आमतौर पर ये कीमत फिल्म की कुल लागत की 20- 25 फीसदी रकम होती है। इसके अलावा फिल्म को मिलने वाले कुल views के आधार पर भी Producers को उनका कुछ हिस्सा दिया जाता है।

ऐसे मे अगर फिल्में सीधे OTT पर रिलीज़ होने लगी तो Producers को भारी नुकसान होगा क्योकि OTT से उन्हे थियेटर जितनी कमाई होना संभव नहीं। खासकर तब जबकि फिल्म में पैसा ये सोचकर लगाया गया हो कि इसकी वसूली थियेटर की कमाई से होने वाली है। यही वजह है कि बड़ी फिल्मो के Producers फिलहाल Lockdown खुलने के बाद हालात ठीक होने का इंतज़ार कर रहे है क्योकि इसके अलावा उनके पास कोई चारा भी नहीं है।

हाल ही मे करन जौहर का tweet भी यही बताता है कि बाकी के Producers की तरह वो भी अपनी फिल्मों को रिलीज़ करने के लिये Lockdown खुलने का इंतज़ार कर रहे है और किसी जल्दबाज़ी में नहीं हैं।

ये तो हुई बड़ी फिल्मों की बात अब बात करते हैं कम बजट वाली छोटी फिल्मों की । अगर Lockdown के बाद हालात संभलने में वक्त लगा और थियेटर खुलने की तारीख अक्टूबर-नवंबर तक जाती है तो ऐसे Producers जिन्होंने बाज़ार से पैसा लेकर फिल्म में लगाया है वो OTT का रूख कर सकते हैं क्योकि जैसे ही थियेटर शुरू होंगे और लोगों के बीच से कोरोना का डर खत्म होगा तो पहले बड़ी फिल्में रिलीज़ होंगी और छोटी फिल्मों को और भी इंतज़ार करना पड़ेगा। छोटे Producers शायद इतना लंबा इंतज़ार ना कर पाये तो ऐसे में वो OTT का सहारा ले सकते हैं।

अब बात करते है उन फिल्मो की जो अभी बनने वाली है, तो हो सकता है कि अब Producers इस तैयारी के साथ फिल्म बनाये कि उन्हे अब OTT पर ही फिल्म को रिलीज़ करना पड़े ऐसे में वो अपनी लागत को उसी हिसाब से तय करेगे ताकि नुकसान से बचा जा सके। OTT के लिये भी ये कमाई का सुनहरा मौका है जब उनके Platform पर कोई फिल्म सीधे रिलीज़ होगी जिसे लोगो ने पहले थियेटर में नही देखा हो इस हालत में OTT के लिये इसकी ज्यादा कीमत दे पाना आसान होगा क्योकि ऐसी फिल्म को ज़्यादा views मिलेगे।

आने वाला समय Bollywood फिल्मों के लिये नया हो सकता है। बाज़ार में मन्दी है, लोग आने वाले लंबे समय तक Public places जैसे थियेटर में जाना नहीं चाहेगे। Lifestyle में आया ये बड़ा बदलाव अब Bollywood film producers को भी नयी तरह से सोचने पर मजबूर कर रहा है।

लेखक के बारे में-

(उज्जवल त्रिवेदी जाने-माने फिल्म पत्रकार और समीक्षक हैं। दो दशक से सिनेमा और टेलीविज़न की दुनिया को कवर कर रहे उज्जवल ‘राजसत्ता एक्सप्रेस’ के सलाहकार संपादक हैं। उनसे [email protected] पर सम्पर्क किया जा सकता है।)

Previous articleमालिक ने नहीं दी सैलरी, तो ट्रक ड्राइवर ने कुचल डाली फरारी; अब फोटो हो रही है वायरल
Next articleखत्म नहीं हो रहे नीरव के नखरे, पहले किया मानसिक स्वास्थ्य का नाटक, अब कर रहा चूहों का ड्रामा