आखिर क्यों बोनी कपूर ने भेजा प्रिया प्रकाश और प्रोड्यूसर को लीगल नोटिस?

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया. श्रीदेवी की मौत के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ दुनिया भर में मातम छा गया था. श्रीदेवी की मौत पर ना सिर्फ बॉलीवुड सितारे बल्कि दूर-दूर से फैन्स तक इनके अंतिम संस्कार में नजर आए थे. भले ही श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन ये हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी.

विवादों में फंसी Sridevi Bungalow

बताते चलें कि हाल ही में साउथ स्टार प्रिया प्रकाश वारियर Sridevi Bungalow से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन इनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज के बाद से विवादों के घेरे में फंस गया है. इस फिल्म को श्रीदेवी के जीवन से जुड़ा बताया जा रहा है. यही नहीं फिल्म के टीजर में भी श्रीदेवी का बाथटब में डेथ सीन दिखाया गया है लेकिन इस बात को लेकर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने बेहद नाराजगी जताई है.

ये भी पढ़ें- विंक गर्ल प्रिया प्रकाश के दीवाने हुए बॉलीवुड सेलेब्स, मिलते ही लेने लग गये सेल्फी

प्रिया प्रकाश और प्रोड्यूसर को भेजा नोटिस

उन्होंने फिल्म के टीजर का ये सीन देख प्रिया प्रकाश और प्रोड्यूसर को लीगल नोटिस भी भेज दिया है. बताते चलें कि बोनी कपूर ने इस सीन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि फिल्म को बनाने से पहले उन्हें परिवार से एक बार अनुमति जरुर लेनी चाहिए थी लेकिन एक खास इंटरव्यू के दौरान प्रिया ने कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद ये साफ हो जाएगा कि ये किस विषय पर बनी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles