जानिए क्यों होता है ट्रेन के पीछे x का निशान

नई दिल्ली: भारतीय रेल दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से है. उनमें बहुत बार सफर भी किया होगा. शायद ट्रेन लेट होने पर स्टेशन पर बहुत सारी ट्रेनों को आते जाते देखा होगा. अगर आपने ध्यान दिया होगा तो देखा होगा कि ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर एक बड़ा सा X बना होता है. यह एक्स रेलवे अपने अंतिम कोच पर बनाती है.

नए कोचों में x के साथ ही LV लिखा होता है जिसका मतलब होता है लास्ट व्हेकिल. इसके सहारे रेलवे कर्मचारियों को पता चलता है की पूरी ट्रेन जा चुकी है. अगर ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर X का निशान नहीं बना है तो रेलवे कर्मचारियों को पता चल जाएगा कि अंतिम बोगी या उससे जुड़ी कुछ बोगियां निकल गई हैं. जिसकी सूचना रेलवे कर्मचारी अगले स्टेशन पर दे देते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘रेल यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें’: 1 सितंबर से बंद होने हो चुकी हैं रेलवे की ये मुफ्त सेवा

जिससे ड्राइवर और टीटी को सूचित कर दिया जाता है. इस निशान से दूसरी पटरी पर साथ चल रही ट्रेन को भी पता चल जाता है कि ट्रेन में पूरे डिब्बे हैं. अगर दूसरी ट्रेन का ड्राइवर इसे नहीं देखता तो भी वह भी इसकी सूचना अगले स्टेशन पर दे देता है. ताकि यात्रियों को असुविधा न हो.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles