पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर मानहानि का केस किया है। इस केस की सुनवाई आज कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस कृष्ण राव करने वाले हैं। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी राज्य के गवर्नर से सीएम के खिलाफ कोई केस किया हो। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर गवर्नर सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी पर मानहानि का केस क्यों किया?
सीवी आनंद बोस और ममता बनर्जी के बीच काफी समय से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। बीते दिनों राजभवन में काम करने वाली एक महिला ने गवर्नर पर यौन उत्पीड़न आरोप लगाया था। गवर्नर सीवी आनंद बोस ने इसका खंडन किया था। वहीं, कोलकाता पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। उसके बाद ममता बनर्जी ने दावा किया था कि महिलाओं ने उनसे शिकायत की है कि राजभवन में होने वाली गतिविधियों के कारण वो वहां जाने से डरती हैं। ममता बनर्जी के इसी बयान के बाद गवर्नर सीवी आनंद बोस ने उनपर मानहानि का केस कर दिया।