Thursday, April 3, 2025

बड़ा खुलासा: रोहित शेखर को उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला ने ही मारा

दिल्ली पुलिस की अपराधा शाखा ने बुधवार को दावा किया कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर को उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला ने ही मारा था। पुलिस अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया हैऔर दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

एसीपी राजीव रंजन ने बताया कि एक महिला रिश्तेदार के साथ कार में एक ही गिलास से शराब पीने की बात को लेकर 15-16 अप्रैल की रात अपूर्वा और रोहित के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान अपूर्वा ने रोहित का मुंह-नाक दबाते हुए गला घोटकर हत्या कर दी। अपूर्वा ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शादी के बाद से ही दोनों के रिश्तों में तनाव आ गया था। यही वजह है कि अपूर्वा शादी के 15 दिनों के बाद ही घर छोड़कर चली गई थी। हालांकि पिछले साल जब रोहित की बाइपास सर्जरी हुई तो वह वापस आई। परिवार के समझाने पर अपूर्वा घर में आकर रहने लगी, पर रिश्ते वैसे ही रहे।

एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद 18 अप्रैल को पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घर के छह सदस्यों में अपूर्वा, ड्राइवर अखिलेश और नौकर गोलू की मौजूदगी रोहित के कमरे के पास थी। इस आधार पर पुलिस ने तीनों से पूछताछ की थी।

शक की सुई अपूर्वा के ईद गिर्द थी
शुरुआती जांच में ही शक की सुई अपूर्वा के ईद गिर्द घूम रही थी इसलिए पांच दिन में उससे कई बार पूछताछ की गई। अपूर्वा ने कई बार बयान बदले लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद वह टूट गई और हत्या की बार स्वीकार कर ली। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles