नई दिल्ली: साउथ वेस्ट जिले की किशनगढ़ थाना पुलिस ने पूजा राय नामक महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी पति समेत उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। उनकी शिनाख्त राहुल कुमार मिश्रा (32) और उसकी प्रेमिका पद्मा तिवारी (33) के रूप में हुई। आरोपियों ने साजिशन पूजा की हत्या की थी। दोनों आरोपी मूलरूप से झारखंड के धनबाद के रहने वाले हैं। दोनों बचपन के दोस्त हैं और शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजनों ने इसकी मंजूरी नहीं दी थी। पुलिस को 16 मार्च को हत्या की जानकारी मिली थी।
उसके बाद से किसनगढ़ थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी देवेंद्र कुमार आर्या ने बताया कि 16 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गंभीर अवस्था में एक महिला को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसे जहरीला पदार्थ पिलाया गया था। जांच के दौरान पुलिस की शक की सुई उसके पति राहुल पर जाकर टिकी। पूछताछ के दौरान राहुल टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली।
कांग्रेस सिर्फ अमेठी में लगा रही है पूरा जोर, रायबरेली में सोनिया की रिकार्ड जीत का दावा
उसने बताया कि वह धनबाद के सिंदरी का रहने वाला है। स्कूल में पढ़ाई के दौरान उसकी पद्मा से दोस्ती हो गई थी, लेकिन ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान दोनों बिछुड़ गए थे। हाल के दिनों में सोशल मीडिया के जरिए दोनों की मुलाकात हुई। इसी बीच 23 अप्रैल 2018 को राहुल ने घरवालों की मर्जी से पूजा से शादी कर ली। राहुल ने पूजा से प्रेमिका पद्मा के बारे में बताया, लेकिन उसने कहा कि उसे कोई परेशानी नहीं है। शादी के बाद पूजा उसके साथ रहने के लिए दिल्ली, किसनगढ़ आ गई।
पुलिस की पूछताछ में पद्मा ने कबूला कि राहुल के कहने पर वारदात वाले दिन वह बाहर से दो गिलास जूस लेकर आई। उसने पद्मा से कहा कि वह पानी लेकर आए। पूजा पानी लेने गई, तभी उसने जूस के एक गिलास में जहरीला पदार्थ मिला दिया। उसको पीने के बाद पूजा ने उल्टियां करनी शुरू कर दी। वह कमरे से बाहर निकला चाहती थी। लेकिन पद्मा ने उसे नहीं जाने दिया और उसका सिर कई बार फर्श पर पटका। इससे उसकी मौत हो गई। बाद में पद्मा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, ताकि पुलिस को लगे कि उसने आत्महत्या कर ली है। शुरु आत में पुलिस आत्महत्या का मामला मान कर चल भी रही थी, लेकिन पूछताछ मं शक कई सुई राहुल पर जा टिकी। राहुल ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया।