देश में फिर से कोरोना मचाएगा तबाही? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को लिखा पत्र

corona virus in india: चीन, जापान, साउथ कोरिया, ब्राजील, अमेरिका जैसे मुल्कों में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के नए मामलों ने देश की भी चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इसको लेकर देशवासियों को सतर्क भी किया है. मंडाविया ने कांग्रेस के सांसद   राहुल गांधी को पत्र लिखकर भारत जोड़ा यात्रा स्थगित करने की अपील कर दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत को लिखी चिट्ठी 

पूरे विश्व में कोविड के बढ़ते केस से चिंतित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि “भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोरोना दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए.”

भारत जोड़ो यात्रा रोकने की अपील 

मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की अपील कर दी है. साथ ही उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को सलाह दी है कि यात्रा में वैसे लोगों को ही शामिल किया जाना चाहिए, जिसने कोरोना संक्रमण का टीका लग चुका है. साथ ही यह भी नसीहत दी है कि भारत जोड़ो यात्रा में एंट्री लेने से पहले और बाद में वोलेंटियर को आइसोलेट किया जाए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे लिखा, अगर कोरोना दिशा -निर्देश का पालन कराना संभव नहीं हो, तो public health emergency की स्थिति के मद्देनजर और देश को कोरोना की एक और लहर से बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को रोक देना चाहिए.

चीन में तबाही जैसा मंजर 

आपको बता दें कि चीन में कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट ने भारी तबाही मचा दी है. वहां संक्रमितों की तादाद बढ़ने के साथ-साथ कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चीन की लगभग  60 फीसदी  जनता कोरोना की चपेट में आ गई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles