कांग्रेस छोड़ने के बाद गुजरात के नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि उन्होंने अभी भाजपा में जाने का कोई इरादा नहीं किया है। गुरुवार को अहमदाबाद में पत्रकारों से बातचीत में पाटीदार नेता ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी जातिवादी मानसिकता वाली पार्टी है। पार्टी में सच बोलने पर आपको बदनाम किया जाता है।
पटेल ने बातचीत के दौरान ये कहा कि गुजरात में चाहे पाटीदार समुदाय हो या कोई अन्य समुदाय, उन्हें कांग्रेस में भुगतना पड़ा है।कांग्रेस छोड़ने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए हार्दिक ने कहा कि पार्टी इस आस में है कि जनता बोर होगी तो उन्हें सत्ता में जगह देगी ।
मैंने राहुल और प्रियंका गांधी से बात की थी और गुजरात की समस्याओं का जिक्र किया था। उन्होंने मुझसे गुजरात कि हालिया समस्याओं के बारे पूछा और मैंने उन्हें उससे अवगत कराया। इसके बाद मेरी उपेक्षा की गई थी।
पटेल ने बताया कि कांग्रेस सिर्फ़ अपने फायदे के लिए लोगों का उपयोग करती है, वो पार्टी में सिर्फ कागज पर कार्यकारी अध्यक्ष थे, सालों तक मैं गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष रहा, लेकिन मुझे कभी कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। मैं दुखी होकर नहीं बल्कि हिम्मत से पार्टी छोड़ने का फैसला किया हुं।