पाकिस्तान को पहना देंगे चूड़ियां, कांग्रेस नेताओं के बयानों पर भड़के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दहाड़

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में दो सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया। पीएम ने मुजफ्फरपुर की जनता को देश कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता। आप अपने मोहल्ले में भी ढीला ढाला पुलिसवाला चाहते हैं क्या, ढीला ढाला टीचर चाहिए क्या, डरपोक प्रधानमंत्री देश चला सकता है क्या? मोदी बोले, ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। ऐसे लोगों को देश दे सकते हैं क्या? कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों के कैसे-कैसे बयान आते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, मोदी बोले, अरे नहीं पहनी तो पहना देंगे।

मोदी बोले, अब पाकिस्तान को आटा भी चाहिए, उनके पास बिजली भी नहीं है, अब हमें मालूम नहीं कि उनके पास चूड़ियाँ भी नहीं हैं। कोई मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है। कोई सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहा है। ऐसा लगता है जैसे इंडी गठबंधन वालों ने ही भारत के खिलाफ किसी से सुपाड़ी ले ली है।

पीएम मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, आरजेडी के जंगल राज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था। ये एनडीए की सरकार है जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है। कांग्रेस और आरजेडी का इंडी गठबंधन समाज को आपस में लड़ाकर अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगा है।

इससे पहले हाजीपुर की रैली में मोदी ने कहा कि मैं यहां रामविलास पासवान जी का कर्ज चुकाने आया हूं। चिराग के लिए मेरा प्यार इसलिए है क्योंकि जब चिराग पहली बार संसद आए तो मैंने देखा उनके व्यवहार में रामविलास जी के बेटे होने का कोई गुरूर नहीं था, इसके लिए मैं उनकी माता जी की प्रशंसा करता हूं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles