भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य, कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर बरसते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूछा सवाल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात की गांधी नगर लोकसभा सीट पर अपना वोट डाला, इसके बाद पीएम मध्य प्रदेश के खरगौन में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष के इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको तय करना है कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा।

प्रधानमंत्री बोले, पाकिस्तान में आतंकी जिहाद की धमकी दे रहे हैं और यहां कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो, यानी मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को वोट करने को कहा जा रहा है। कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है। हताशा-निराशा ने कांग्रेस को कहां ले जाकर पटका है। पीएम बोले, क्या वोट जिहाद आपको मंजूर है? क्या लोकतंत्र में यह बात चल सकती है? क्या संविधान ऐसी जिहाद के लिए अनुमति देता है।

मोदी ने कहा, कांग्रेस के इरादे कितने खतरनाक हैं, ये समझने के लिए उन लोगों की बात सुननी होगी जो 20-25 साल तक कांग्रेस में थे लेकिन अब पार्टी छोड़ चुके हैं। ये जो लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं वो ताजी हवा में सांस ले रहे हैं और कह रहे हैं ‘बहुत हो गया’। पीएम बोले, एक महिला ने कहा कि उन्हें राम मंदिर जाने के लिए इतना प्रताड़ित किया गया कि उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी। एक अन्य ने कहा कि कांग्रेस को मुस्लिम लीग और माओवादियों ने हाईजैक कर लिया है। कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उसी तरह पलटना चाहते हैं, जैसे उनके पिता ने शाह बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया था।

नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस में चर्चा हुई है मोदी को झूठे आरोप में फंसाओ, इसलिए आज कल संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। कांग्रेस की नज़र आपकी कमाई और आपके एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर है। वह किसी न किसी बहाने आपकी संपत्ति भी लूटना चाहते हैं और आपके आरक्षण पर भी डाका डालना चाहते हैं। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस एससी-एसटी और ओबीसी के हक का आरक्षण धर्म के आधार पर लूट चलाकर अपने वोट बैंक में बांटना चाहती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles