लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने आज दावा किया कि समाजवादी पार्टी और महान दल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 400 सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि पहले मैं 350 सीट की सरकार बनाने की बात कहता था, लेकिन आपका साथ मिलने के बाद अब मैं 400 सीट जीतने की बात कहता हूं.
उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव आ गया. तो दलित पिछड़ों को मंत्री बनाकर लॉलीपॉप दिया जा रहा है. बाबा साहब और गौतम बुद्ध ने जो रास्ता दिखाया उसमे बीजेपी दीवार बनकर खड़ी है. बीजेपी में नकली मौर्या हैं. असली मौर्या महान दल के केशवदेव मौर्या हैं. नकली वाले मौर्या एक दिन मुख्यमंत्री के पुराने ऑफिस में उनकी कुर्सी पर बैठ गए. अपने नाम की तख्ती लगा ली. मुख्यमंत्री दिल्ली लौटे तो उनके नाम की तख्ती फेंक दी. हमारी सरकार आई तो केशवदेव मौर्या को सरकार में बड़ा पद मिलेगा.
बिहार की तर्ज पर जातीय जनगणना कराने को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार जातीय जनगणना नहीं करा रही है. पहले कांग्रेस ने नहीं कराई और अब भारतीय जनता पार्टी नहीं करा रही है. उन्होंने इसके साथ ही घोषणा करते हुए कहा कि समाजवादी और उसके गठबंधन की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना कराई जाएगी.
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण मांग रहे युवकों पर सरकार लाठियां बरसा रही है.
हमारे मुख्यमंत्री की भाषा और ज्ञान का क्या कहा जाए. किसी संविधान में ‘ठोंक दो’ भाषा नहीं है, लेकिन सीएम उत्तर प्रदेश को ठोंक नीति से चला रहे हैं. सपा कार्यकाल में छात्रों को लैपटॉप वितरण की याद दिलाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने छात्रों को लैपटॉप दिया, लेकिन बीजेपी लैपटॉप इसलिए नहीं दे रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं.