इस स्मार्टफ़ोन से जल्द गायब हो जाएगा फेसबुक, मैसेंजर और ये भी…

सोशल मीडिया के शौकीन यूजर्स को झटका लग सकता है जब उन्हें यह पता चलेगा कि 30 अप्रैल से फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर उनके स्मार्टफ़ोन से गायब होने वाला है. जी हां, आपको बता दें कि 30 अप्रैल से कुछ स्मार्टफोन्स में फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा. ये कन्फर्मेंशन है माइक्रोसॉफ्ट की. जिसने कन्फर्म किया है कि अब वह Windows Phone के लिए फेसबुक सपोर्ट बंद करने की तैयारी में है.

Windows Phone रखने वाले यूजर्स के स्मार्टफ़ोन में सोशल मीडिया के ये प्लेटफार्म निष्क्रिय हो जाएंगे. जानकारी के लिए आपको यह भी बताते चलें कि
Windows स्मार्टफोन बनने बंद हो गए हैं और माइक्रोसॉफ्ट ने काफी पहले ही अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने भी बंद कर दिए थे. इतना ही नहीं पुराने Windows Phone में वॉट्सऐप का सपोर्ट पहले ही बंद किया जा चुका है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि सभी Windows Phone में वॉट्सऐप बंद किया जाएगा या नहीं. माइक्रोसॉफ्ट ने खुद ये घोषणा की है कि दिसंबर 2019 के बाद Windows Phone के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं दिए जाएंगे. यानी ऐसे भी इस साल के बाद Windows Phone यूज करना खतरे से खाली नहीं होगा.

रेडिट पर यूजर्स ने इस जानकारी को पोस्ट किया है. कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है जिसमें Instagram का एक नोटिफिकेशन है. इस नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘Windows Phone के लिए Instagram जल्द ही जाने वाला है. 30 अप्रैल से Windows Phone के लिए इंस्टाग्राम उपलब्ध नहीं होगा. फिर भी आप वेब ब्राउजर से इंस्टाग्राम यूज कर पाएंगे’

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने यह मान लिया है कि Windows Phone का अंत 2017 में ही हो गया था और बड़े डेवेलपर्स अब ऐप का सपोर्ट भी बंद कर रहे हैं. अब फेसबुक का नंबर है और फेसबुक ने भी सपोर्ट बंद करने का ऐलान कर दिया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles