नई दिल्ली: अभिनंदन… अभिनंदन… मिग-21 विमान क्रैश होने के बाद पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी हो गई है. उन्होंने वाघा बॉर्डर के जरिए भारत वापसी की. वाघा बॉर्डर पर पाक ने अभिनंदन को BSF को सौंपा.
Sources: Pakistan has changed the timing of handover of IAF's Wing Commander #AbhinandanVarthaman twice. Indian defence minister is keeping a close watch on proceedings. The handover might now take place at 9 pm tonight. pic.twitter.com/2GUIzhrP89
— ANI (@ANI) March 1, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले पांच घंटे से अधिक समय तक कागजी कार्रवाई के नाम पर उन्हें बार्डर पर ही रोके रखा गया. बता दें कि पीओके में उनका मिग-21 विमान क्रैश होने की वजह से पाक सेना ने पकड़ लिया था. पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के ऐलान के बाद से अभिनंदन को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. पाक सेना उन्हें करीब 11 बजे उन्हें लेकर इस्लामाबाद से रवाना हुई. पाक मीडिया ने लाहौर से उन्हें शाम करीब साढ़े चार बजे भारी सुरक्षा के बीच वाघा सीमा लाने की जानकारी दी.
स्वागत को जमे रहे लोग
अभिनंदन के वाघा सीमा के रास्ते आने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग सुबह से ही जमे रहे. बीटिंग रीट्रिट रद्द किए जाने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग तिरंगे, ढोल-ताशे के अभिनंदन की एक झलक पाने के लिए खड़े थे. दर्शकों का कहना है कि रिट्रीट सेेरेमनी रद्द होने का उन्हे कोई मलाल नहीं है. वह अपने देश के हीरो को देख कर ही खुश होंगे. देश के कोने-कोने से लोग अभिनंदन की एक झलक पाने के लिए सीमा पर एकत्र हुए हैं. ढोल बजा कर देश प्रेम के नारे लगाये जा रहे हैं.
Visuals from Attari-Wagah border; Wing Commander #AbhinandanVarthaman to be received by a team of Indian Air Force. pic.twitter.com/C4wv14AEAd
— ANI (@ANI) March 1, 2019
बात दें, दोनों देशों में तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को शांति पहल के तहत छोड़ने की गुरुवार को घोषणा की थी. इस दौरान भारत ने भी पाकिस्तान से बिना शर्त अभिनंदन को रिहा करने का कड़ा संदेश दिया था. पाकिस्तान का यह कदम दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़े तनाव को काफी हद तक दूर करेगा.
दरअसल, पाकिस्तान के एफ-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया. जिससे वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा गिरे. इसके बाद से ही पूरा देश उनके भारत सकुशल लौटने की संभावना कर रहा है.