ITBP जवानों के रहते मुझे इंडो-चाइना बार्डर की बिल्कुल भी चिंता नहीं: अमित शाह

ITBP जवानों के रहते उन्हें इंडो-चाइना बार्डर की बिल्कुल भी चिंता नहीं: अमित शाह

Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार यानी 31 दिसंबर को कहा कि ITBP जवानों के रहते उन्हें इंडो-चाइना बार्डर की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। जब हमें मालूम है कि हमारे ITBP का हिमवीर वहां वहां पट्रोलिंग कर रहा है, तो किसी की मजाल नहीं है कि भारत की एक इंच भूमि का भी कोई अतिक्रमण कर पाए। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री बेंगलुरु में ITBP के आवासीय एवं गैर आवासीय परिसर के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस सबसे दुर्गम इलाकों में काम करने वाला सुरक्षाबल है। हम सोच ही नहीं सकते -42 डिग्री टेंपरेचर में देश की सीमाओं की सुरक्षा करना कितना दृढ़ मनोबल और उत्कृष्ट देशभक्ति वाला कार्य है। लोगों ने भारत -तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को ‘हिमवीर’ का नाम दिया है जो मुझे लगता है कि पद्म श्री, पद्म विभूषण से बड़ा है।

गृहमंत्री शाह ने आगे कहा, भारत की विकास यात्रा में कानून-व्यवस्था का अच्छा होना महत्वपूर्ण है और BPR&D के तत्वाधान में इसका रिसर्च बहुत अच्छे तरीके से हो ऐसे कुछ परिवर्तन हमने तीन वर्ष में किए हैं, जो अब अपने परिणाम भी देने लगे हैं। 

 

 

Previous articleकोविड -19 का नया वैरिएंट XBB.1.5 भारत में घुसा, अमेरिका- ब्रिटेन में मचा रहा हाहाकार
Next articleपाकिस्तान को जयशंकर की दो टूक, बार्डर सिक्योरिटी पर जताई चिंता