Tuesday, April 1, 2025

बरेली में भेड़ियों का आतंक, 4 लोगों को अब तक कर चुका है जख्मी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िया का आतंक मचा हुआ है, वहीं अब इसी भेड़िया का शोर बरेली में भी सुनाई देने लगा है। बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में भेड़िए ने अब तक 4 लोगों को जख्मी कर दिया है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं।

स्थानीय निवासी महारानी नाम की महिला किसान का आरोप है कि खेत में काम करते समय उनके ऊपर भेड़िए ने हमला कर दिया और उनका पूरा मुंह नोच लिया। गंभीर हालत में महारानी का इलाज बहेड़ी सीएचसी में चल रहा है। उनके अनुसार, भेड़िए ने बहेड़ी के जसाईं नागर गांव में भी दिनेश और उनके भाई पर हमला किया है। इसके अलावा, दो दिन पहले ग्राम गुड़वारा में एक महिला पर भी भेड़िए ने हमला किया था।

इस मामले में डीएफओ दीक्षा भंडारी का कहना है कि अभी तक कोई भी भेड़िया नजर नहीं आया है। उन्होंने बताया कि हमला करने वाले जानवर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। डीएफओ ने अपील की है कि लोग अकेले बाहर न जाएं, रात में अंधेरे में न निकलें, और घरों के बाहर न सोएं। उन्होंने यह भी कहा कि हमलावर जानवर कुत्ता, बिल्ली, लोमड़ी या अन्य कोई जानवर हो सकता है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles