गूंजी किलकारियां, लॉकडाउन के बीच एक नहीं, दो नहीं-पूरे पांच बच्चों को दिया जन्म

बाराबंकी, राजसत्ता एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के कारण किये गये लॉकडाउन में जिंदगियां मानो थम सी गई हैं। इस महामारी से जहां एक तरफ पूरा देश परेशान है तो वहीं बाराबंकी में एक अस्पताल में किलकारी गूंजी हैं। यहां एक या दो नहीं… पांच बच्चों ने जन्म लिया है। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक साथ पांच बच्चों का जन्म हुआ है। मां की हालत ठीक बताई जा रही है, वहीं, एक बच्चे को सांस लेने में दिक्कत है। लिहाजा महिला समेत सभी बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जन्म लेने वालों में दो लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं। एक बच्चे को छोड़कर बाकी बच्चे स्वस्थ हैं। डॉक्टर के मुताबिक बच्चों ने समय से पहले ही जन्म लिया है, इसलिए इनका आवश्यक उपचार किया जा रहा है।

नवजात बच्चों की मां विकासखण्ड सूरतगंज इलाके के गांव कुतलूपुर गांव के निवासी कुन्दन गौतम की पत्नी अनीता गौतम है। घर में आई खुशखबरी के बाद माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। बच्चों के पिता कुंदन गौतम ने बताया कि घर में ऐसी पहली खुशी आने से वह काफी खुश हैं। डाक्टरों ने सभी बच्चों को और उनकी पत्नी को स्वस्थ होना बताया है जो उनके लिए बड़ी राहत की बात है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles