तपती धूप में कुर्सी के सहारे पेंशन लेने बैंक जाने को मजबूर हुईं बुजुर्ग महिला, Video वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो  तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को हैरान कर रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो रहे हैं। इसके साथ ही सिस्टम पर सवाल भी उठा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला टूटी हुई कुर्सी के सहारे तपती धूप में सड़क पर चलती जा रही है। दरअसल, बुजुर्ग महिला को अपने पेंशन के पैसे निकलवाने थे। इसके लिए बुजुर्ग महिला को इस तरह बैंक जाने पर मजबूर होना पड़ा। वीडियो सामने आने के बाद लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े हैं।

वीडियो में दिख रही बूढ़ी महिला की पहचान सूर्या हरिजन के रूप में हुई। वीडियो ओडिशा के नबरंगपुर जिले से सामने आया है। आप देख सकते हैं कि 70 साल की यह बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन लेने के लिए टूटी कुर्सियों के सहारे नंगे पैर तपती सड़क पर चलती नजर आ रही है। बुजुर्ग महिला का घर झरीगन ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव में है। महिला को अपने घर से काफी दूर स्थित SBI बैंक से अपनी पेंशन निकालने के लिए इस तरह पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ा। बुजुर्ग महिला बेहद ही गरीब हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद बैंक के मैनेजर का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि महिला की उंगलियां टूटी हुई हैं। इस कारण उन्हें अपने पैसे निकालने में काफी परेशानी होती है। जल्दी ही वह इस समस्या का समाधान निकालेंगे। रिपोर्ट से पता चला कि बुजुर्ग महिला ने पिछले चार महीनों से अपनी पेंशन नहीं निकाली थी। उनके पैर में आर्थोपेडिक चोट लगी है। इस कारण उन्हें ज्यादा चलने में परेशानी हो रही है। हालांकि, महिला को अपनी जीविका के लिए पैसे की जरूरत थी। इस कारण वह पैदल ही बैंक जाने पर मजबूर हुईं।

बता दें बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल होते ही वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की खिंचाई कर दी और कहा कि क्या वहां कोई बैंक मित्र नहीं हैं? जिसके बाद  एसबीआई ने वित्त मंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वीडियो को देखकर उन्हें भी उतना ही दुख हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि अगले महीने से पेंशन उनके घर पर पहुंचाई जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles