इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को हैरान कर रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो रहे हैं। इसके साथ ही सिस्टम पर सवाल भी उठा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला टूटी हुई कुर्सी के सहारे तपती धूप में सड़क पर चलती जा रही है। दरअसल, बुजुर्ग महिला को अपने पेंशन के पैसे निकलवाने थे। इसके लिए बुजुर्ग महिला को इस तरह बैंक जाने पर मजबूर होना पड़ा। वीडियो सामने आने के बाद लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े हैं।
#WATCH | A senior citizen, Surya Harijan walks many kilometers barefoot with the support of a broken chair to reach a bank to collect her pension in Odisha's Jharigaon
SBI manager Jharigaon branch says, "Her fingers are broken, so she is facing trouble withdrawing money. We'll… pic.twitter.com/Hf9exSd0F0
— ANI (@ANI) April 20, 2023
वीडियो में दिख रही बूढ़ी महिला की पहचान सूर्या हरिजन के रूप में हुई। वीडियो ओडिशा के नबरंगपुर जिले से सामने आया है। आप देख सकते हैं कि 70 साल की यह बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन लेने के लिए टूटी कुर्सियों के सहारे नंगे पैर तपती सड़क पर चलती नजर आ रही है। बुजुर्ग महिला का घर झरीगन ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव में है। महिला को अपने घर से काफी दूर स्थित SBI बैंक से अपनी पेंशन निकालने के लिए इस तरह पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ा। बुजुर्ग महिला बेहद ही गरीब हैं।
Can see the manager of the @TheOfficialSBI responding but yet wish @DFS_India and @TheOfficialSBI take cognisance of this and act humanely. Are they no bank Mitra? @FinMinIndia https://t.co/a9MdVizHim
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) April 20, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद बैंक के मैनेजर का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि महिला की उंगलियां टूटी हुई हैं। इस कारण उन्हें अपने पैसे निकालने में काफी परेशानी होती है। जल्दी ही वह इस समस्या का समाधान निकालेंगे। रिपोर्ट से पता चला कि बुजुर्ग महिला ने पिछले चार महीनों से अपनी पेंशन नहीं निकाली थी। उनके पैर में आर्थोपेडिक चोट लगी है। इस कारण उन्हें ज्यादा चलने में परेशानी हो रही है। हालांकि, महिला को अपनी जीविका के लिए पैसे की जरूरत थी। इस कारण वह पैदल ही बैंक जाने पर मजबूर हुईं।
1/3
Madam, we are equally pained to see this video. Smt Surya Harijan in the video used to withdraw her old age pension from the CSP point situated in her village every month. Due to old age, her finger prints were not matching at the CSP point.— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 20, 2023
बता दें बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल होते ही वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की खिंचाई कर दी और कहा कि क्या वहां कोई बैंक मित्र नहीं हैं? जिसके बाद एसबीआई ने वित्त मंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वीडियो को देखकर उन्हें भी उतना ही दुख हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि अगले महीने से पेंशन उनके घर पर पहुंचाई जाएगी।