अमेरिका : 14 साल से कोमा में रहने वाली महिला ने दिया बच्चे को जन्म

अमेरिका में एक कोमा में रहने वाली महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. इस खबर को सुनकर पूरा अस्पताल सख्ते में है. ये महिला करीब 14 साल से कोमा में है, जिसके कारण सवाल उठ रहे हैं महिला के साथ यौन हिंसा करने वाला अपराधी कौन है?

14 साल से कोमा में थी महिला

thesun.co.uk की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला अमेरिका के एरिजोना का है, जहां 14 साल पहले डूबने के कारण महिला कोमा में चली गई थी. ऐसे में पूरा अस्पताल शक के दायरे में है क्योंकि सवाल उठ रहे हैं कि ऐसी हालत में महिला किसी को संबंध बनाने के लिए सहमति कैसे दे सकती है. पुलिस इस यौन शोषण की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Birthday Special- सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं दीपिका पादुकोण, 3 खानों को भी देती हैं कड़ी टक्कर

खबरों के अनुसार, अस्पताल स्टाफ में महिला के गर्भवती होने की जानकारी किसी को भी नहीं थी, अब अधिकारी जांच में लगे हैं कि आखिर नवजात बच्चे का पिता कौन है?

महिला की हालत बेहतर

खास बात ये है कि कोमा में रहने वाली महिला के कमरे में सामान्य तौर पर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं थी. इसके बाद भी महिला का गर्भवती होने खुद में ही एक बड़ी बात है. 29 दिसंबर को बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की हालत बेहतर है और बच्चे के जन्म के बाद उसके कमरे में आने-जाने के नियमों में भी बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें- नसीरुद्दीनशाह ने एक बार फिर दिया बड़ा बयान, मानव अधिकार हैशटैग के साथ शेयर किया वीडियो

Previous articleBirthday Special- सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं दीपिका पादुकोण, 3 खानों को भी देती हैं कड़ी टक्कर
Next articleसंसद में राफेल पर रक्षा मंत्री ने दिए 5 जवाब और किए 5 सवाल