बिहारः महिला को निर्वस्त्र कर सरेराह घुमाया, नीतीश पर तेजस्वी का तंज- ‘नैतिक बाबू’ इस्तीफा देंगे?

बिहारः बिहार के भोजपुर थाना क्षेत्र से बेहद शर्मनाक घटना सामने आ रही है. यहां सोमवार को युवक की हत्या के आरोप में एक महिला के साथ पहले तो मारपीट की फिर उसे निर्वस्त्र कर सरेराह घुमाया गया. इस घटना के बाद बिहिया के थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है. इस बीच अपने भाई की मौत की खबर सुनकर बहन की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, बिहिया रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को दामोदरपुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय विमलेश कुमार नाम के एक युवक का शव बरामद हुआ था. शव बरामद होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और एक महिला पर हत्या करने के शक में हमला कर दिया और उसके घर में आग लगा दी गई.

आरोप है कि, भीड़ ने महिला की जमकर पिटाई की और उसे निर्वस्त्र कर घुमाया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने बिहिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों पर पथराव किया. जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा.

इस घटना के बाद पटना के पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खां ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहिया के थाना प्रभारी कुंवर प्रसाद गुप्ता सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. भोजपुर के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तीखा तंज

इस घटना के बाद बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के सामने सवालों की बौछार खड़ी कर दी है. तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री जी, ये क्या हो रहा है मेरे बिहार में? आज एक महिला को नंगा कर सड़क पर दौड़ा कर पीटा गया है। कहां दुबके हुए है खुलासा मियां सुशील मोदी जी? आपने बिहार को महाजंगलराज और राक्षस राज में तब्दील कर दिया है। आपको सबकुछ मंगलमय दिख रहा है क्या?’


इसके बाद तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘नीतीश जी के कुशासनी राज में बिहार के आरा में एक महिला को निर्वस्त्र दौड़ा-दौड़ा कर मॉब लिंचिंग की कोशिश की गई। इंसानियत को तार-तार करने वाली इस घिनौनी घटना को देख व सुन रूह कांप गई। नैतिक बाबू, अगर मानवता, शर्म और संवेदना बची है तो अंतरात्मा जगा जल्दी से राजभवन पहुंचिए।’

Previous article‘फर्जी’ निकला बाड़मेर के पत्रकार के खिलाफ केस, पटना के एक भाजपा नेता की भूमिका संदिग्ध 
Next articleबीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव को बर्खास्त न करते तो सेना में हो जाता विद्रोह: केंद्र सरकार