Tuesday, April 1, 2025

 तीन बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी महिला, 3 की मौत, दर्दनाक मंजर देख सहम गए लोग

चितईपुर इलाके की विवाहिता ने रविवार रात काशी-व्यासनगर रेल लाइन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान वो अपनी दोनों बेटियों और पुत्र को लेकर गयी थी जिसमें बेटियों की मौके पर मौत हो गयी और 8 माह का मासूम बाल-बाल बच गया।

मुगलसराय थानाअंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के अवधूत भगवान हाल्ट के पास हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। फिलहाल सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाई और अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी।

मिली जानकारी के अनुसार चंदौली के अलीनगर थानाक्षेत्र के परोरवा गांव निवासी मंजू यादव की शादी वाराणसी के चितईपुर थानाक्षेत्र के बच्चालाल यादव के साथ हुई थी। कुछ ही दिनों बाद महिला के पति को इस बात का शक हो गया कि उसकी पत्नी का मौसी के लड़के से प्रेम सम्बन्ध है। इसपर पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया और पत्नी मायके में रहने लगी।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद चितईपुर पुलिस ने रविवार को दोनों पक्षों को थाने पर समझौते के लिए दोनों पक्षों को बुलाया था। पुलिस के अनुसार बातचीत हो ही रही थी कि मंजू अपने बच्चों को लेकर पानी पिलाने के बहाने थाने से बाहर निकल गयी। लेकिन वापस नहीं आयी। बहुत देर होने पर उसे ढूंढा गया पर वो नहीं मिली।
पारिवारिक कलाह से परेशान मंजू पानी बेटी आराध्या, अमृता और पुत्र अंकित के साथ अवधूत भगवान राम हाल्ट, पड़ाव पहुंच गयी और ट्रेन के सामने बच्चों के साथ कूद गयी। इसमें मंजू, आराध्या और अमृता की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं 8 माह का अंकित बाल-बाल बच गयी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles