वीडियो देखकर बच्चे को जन्म देने की कोशिश कर रही थी युवती, मौके पर मौत

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां वीडियो देखकर बच्चे को जन्म देने की कोशिश में 25 वर्षीय अविवाहिता की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला गर्भवती थी और फोन पर डिलीवरी का वीडियो देखकर अपने बच्चे को जन्म देने की कोशिश कर रही थी.

पुलिस के मुताबिक, महिला बहराइच की रहने वाली थी और पिछले चार साल से गोरखपुर में रह रही थी. यहां वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. पुलिस ने बताया कि चार दिन पहले उसने बिलंदपुर इलाके में किराये पर एक कमरा लिया और रविवार को अन्य किरायेदारों ने उसके कमरे के दरवाजे से खून बहते देखा. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

आस-पास के लोग वहां जमा हो गए और पुलिस को बुलाया गया. मौके पर जब पुलिस पहुंची और दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई तो महिला और उसके बच्चे को खून से लथपथ देखा. महिला का शव बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला गर्भपात नहीं कराना चाहती थी और इसी वजह से उसने बगैर किसी को बताए यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर बच्चे को जन्म देने की कोशिश की.

कैंट पुलिस थाने के एसएचओ रवि राय ने बताया, ‘महिला की उम्र 25 साल थी और वह अविवाहित थी. वह अपने कमरे में अकेली बच्चे को जन्म देने की कोशिश में मर गई. वह चार दिन पहले ही किराये पर यहां रहने आई थी. हालांकि वह पिछले चार साल से गोरखपुर में रह रही थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी.’

पुलिस के मुताबिक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है क्योंकि परिवार ने कोई शिकायत पत्र नहीं दिया और उन्होंने उस व्यक्ति के बारे में भी कुछ नहीं बताया जिससे वह गर्भवती हुई थी.

Previous articleLok Sabha Election 2019: आजमगढ़ से चुनावी दंगल में ताल ठोकेंगे अखिलेश यादव, पूर्वांचल में BJP को देंगे टक्कर
Next article‘सांड़ की आंख’ का पहला पोस्टर रिलीज , उपले थापती दिखी तापसी- भूमी?