Thursday, April 3, 2025

महिला सैनिकों को मिला दिवाली गिफ्ट, अधिकारियों की तरह मिलेगी मेटरनिटी लीव

भारत सरकार ने बीते दिनों दिवाली के अवसर पर किसानों और रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी थी। इसी कड़ी में अब सशस्त्र बलों में तैनात महिलाओं को भी दिवाली का तोहफा दिया गया है। रक्षा मंत्रालय से सशस्त्र बलों में तैनात महिलाओं के छुट्टियों को लेकर एक प्रस्ताव जारी किया गया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सुरक्षा बलों में अब महिला अधिकारियों की तरह ही महिला सैनिकों को भी अब मातृत्व, बच्चों की देखभाल और बच्चे गोद लेने के लिए छुट्टियां और अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

रक्षा मंत्रालय ने सेना में तैनात महिलाओं के छुट्टियों को लेकर एक प्रस्ताव जारी किया है। इसमें महिलाओं की छुट्टियों को लेकर एक नियम बनाया गया है। अब सेना में सभी महिलाओं के लिए एक समान छुट्टियों का प्रावधान किया जाएगा। चाहे वह अधिकारी हो या किसी अन्य रैंक का तैनात हो। इस फैसले से सेना में महिलाओं के काम के हालत बेहतर बनेंगे। उन्हें सामाजिक और प्रोफेशनल जीवन में संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों में महिला सैनिकों, नाविकों और वायु योद्धाओं के लिए उनके अधिकारी समकक्षों के बराबर मातृत्व, बाल देखभाल और बाल गोद लेने की छुट्टियों के नियमों के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जारी किए गए नियम के अनुसार सेना में तैनात सभी महिलाओं के लिए एक समान लागू किया जाएगा। चाहे वह अधिकारी हो या किसी अन्य का हो।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ‘नारी शक्ति’ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए तमाम प्रयास जारी है। अब तीनों सेनाओं की महिला सैनिकों के लिए अफसरों के बराबर छुट्टियां मंजूरी दे दी गई है। महिला अग्निवीरों की भर्ती से सशस्त्र बल देश की भूमि, समुद्र और हवाई सीमाओं की रक्षा के लिए महिला सैनिकों, नाविकों और वायु योद्धाओं की बहादुरी, समर्पण और देशभक्ति से सशक्त होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles