Sandeep Singh:हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री व प्रसिद्ध पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के मामले में जांच तेज हो गई है. संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराने वाली महिला जूनियर कोच ने अब पूर्व खेल मंत्री पर एक और गंभीर आरोप लगाया है. दरअसल, महिला कोच मंगलवार यानी 3 जनवरी को एसआईटी (SIT) के सामने पेश हुई. इस दौरान उन्होंने पूछताछ में स्पेशल टास्क फोर्स को बताया कि आरोपी मंत्री संदीप सिंह ने उसे एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. इसके साथ ही उसे एक माह के लिए विदेश जाने को कहा है. गौरतलब है कि छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद संदीप सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
वहीं इस केस में एसआईटी (SIT) ने महिला से सेक्टर-26 में 8 घंटे तक सवाल -जवाब किया. खबरों की मानें तो, अफसरों ने महिला कोच से 45 से अधिक प्रश्न पूछे. सवाल-जवाब में महिला ने पुलिस को बताया है कि मुझे संदीप सिंह के कॉल और मैसेज आ रहे हैं. वो मुझको केस वापस लेने के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहा है. इसके साथ ही एक माह के लिए देश छोड़ने को कह रहे हैं।
वहीं महिला कोच ने इस केस में साक्ष्य के तौर पर अपना मोबाइल एसआईटी के पास जमा कर दिया है. एसआईटी (SIT) ने महिला का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिया है. कोच ने मीडिया को दिए एक स्टेटमेंट में कहा कि उसे विदेश जाने के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की गई और ‘केस के बारे में भूल जाओ’ कहा गया. जूनियर महिला कोच ने आगे कहा,” अब तक मैं चंडीगढ़ पुलिस की तरफ केस में की गई प्रगति से संतुष्ट हूं. मैं एसआईटी के सामने पेश हुई और अपना स्टेटमेंट दर्ज कराया और इसके साथ ही अपना फोन SIT को जमा करा दिया. उन्होंने कहा न्याय मिलने तक मैं लड़ाई जारी रखूंगी. मंत्री अभी भी सरकार में हैं.