Bilawal Bhutto Zardari On PM Modi: भारत के विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर के एक स्टेटमेंट के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अपना आपा खो बैठे। उन्होंने जयशंकर के बयान पर रिएक्ट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के विरुद्ध वैश्विक मंच पर आपत्तिजनक बयाबाजी की है।
दरअसल, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि 9/11 के सरगना ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान ने आश्रय दिया था। उनके इस ब्यक्तब्य के बाद पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर बिलावल भुट्टो जरदारी ने वृहस्पतिवार को कहा, “(मैं भारत को बताना चाहता हूं) कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है।”
Osama Bin Laden dead but the Butcher of Gujarat lives
Modi was banned entering into USA till he became PM of India
Butcher of Gujarat became Butcher of Kashmir
RSS derived the inspiration from SS the elite force of Nazi Reich & Hitler & denies Mahatma Ghandi’s philosophy pic.twitter.com/55LmfgH4iQ
— Ibrar Mir (BHUTTO), SVP PPP Europe (@IbrarAMir3) December 15, 2022
RSS के प्रधानमंत्री और RSS विदेश मंत्री हैं
पाकिस्तानी मंत्री भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका (पीएम मोदी) प्रधानमंत्री बनने तक इस देश में प्रवेश करने पर बैन लगा दिया गया था। ये RSS के पीएम और RSS के विदेश मंत्री हैं। RSS क्या है? आरएसएस हिटलर के ‘SS’ से प्रेरणा लेता है।