Thursday, April 3, 2025

World Cup 2019: BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, दिनेश कार्तिक को मिली जगह

नई दिल्ली: 12वें आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वनडे विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहा है. टीम का ऐलान बीसीसीआई अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति ने किया. टीम में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है. जबकि दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है.
बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि बड़े मैचों में विकेटकीपिंग के अनुभव के कारण कार्तिक को चुना गया. इसके अलावा टीम इंडिया में अंबाती रायडू को भी जगह नहीं दी गई है. बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर उन खिलाड़ियों के नाम शेयर किए हैं जिन्हें वर्ल्ड कप का टिकट दिया गया है.
यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट: 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर, बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मो. शमी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles