World Liver Day 2023: जानिए कैसे रखें अपने लीवर को हेल्दी ?

World Liver Day 2023: जानिए कैसे रखें अपने लीवर को हेल्दी ?

लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण पार्ट है जिसके अनेक फंक्शन्स हैं। यह शरीर में खाना डाइजेस्ट करता है और नुट्रिएंट्स स्टोर करता है। इसके साथ ही यह हमारी बॉडी में डिटॉक्सिफिकेशन, मेटाबोलिज्म, इम्यून फंक्शन, ब्लड क्लॉटिंग और हार्मोन रेगुलेशन जैसे कई जरूरी फंक्शन्स निभाता है।

इसका मतलब है की लिवर के हेल्थ का ध्यान ना रखने पर हमें कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। हार्ट डिजीज और कैंसर की तरह ही लिवर से जुड़ी बिमारियों की संख्या आये दिन बढ़ रही हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ में पब्लिश्ड एक आर्टिकल के अनुसार अनहेल्दी लीवर से कई प्रकार के रोग हो सकते हैं।

इनमें हेपेटाइटिस, वायरस के कारण होता है बाकी ड्रग्स या बहुत अधिक शराब पीने की वजह से होते हैं। लिवर में लंबे समय तक चोट या घाव का निशान सिरोसिस का कारण बन सकता है। वहीं जॉन्डिस लिवर की बीमारी का एक संकेत हो सकता है।

Previous articleCM Yogi Adityanath को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस विभाग में मचा हडकंप
Next articleअतीक की हत्या के बाद एक्शन में सरकार , हटाए गए ACP धूमनगंज