अल्जीरिया की राजधानी में एक कोर्ट ने लोगों द्वारा एक चित्रकार जमील बेन इस्माइल की मार -मारकर हत्या करने के केस में 49 दोषियों को सजा ए मौत का फरमान सुनाया है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता के अनुसार, मृतक पर जंगल में भीषण आग लगाने की आशंका थी जबकि वास्तव में वह आग बुझाने की कोशिशों में सहयोग के लिए आगे आया था। गौरतलब है कि, अल्जीरिया में सालों से मौत की सजा पर प्रतिबंध है इसलिए सभी दोषी सजा-ए-मौत के बजाय उम्रकैद की सजा काट सकते हैं।
पूर्वोत्तर अल्जीरिया के कबीलाई इलाके में बीते वर्ष हुए इस मर्डर केस ने देश को झकझोर कर रख दिया था। यह घटना ऐसे वक्त में हुई थी, जब पहाड़ी इलाके वाले बरबर प्रांत के जंगल में लगी भयंकर आग के चलते 90 लोगों की जान चली गई थी। मृतकों में वे सैनिक भी शामिल थे जो आग पर काबू पाने के लिए अभियान में जुटे थे।
चित्रकार जमील बेन इस्माइल के मर्डर में 100 से ज्यादा संदिग्ध जिम्मेदार थे, जिनमें से ज्यादातर को उनकी हत्या में दोषी पाया गया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता हकीम साहब ने बताया कि कोर्ट ने 38 अन्य दोषियों को 2-12 वर्ष के कैद की सजा मुकर्रर की है।