balochistan blast today: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज सुरक्षाबलों के ट्रक को निशाना बनाकर जानलेवा धमाका किया गया। ब्लास्ट में तीन की मौत हो गई जबकि 20 पुलिस के जवानों समेत 23 जख्मी हो गए। घायलों में कुछ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
इससे एक दिन पूर्व सुरक्षाबल के जवानों ने बलूचिस्तान में 10 संदिग्ध आतंकवादियों को ढेर किया था। जानलेवा हमले के शिकार ट्रक में बलूचिस्तान में पोलियो वैक्सीनेशन कैंपेन में लगे कर्मचारियों की सिक्योरिटी के लिए पुलिस अफसरों को ले जाया जा रहा था।
पुलिस व्हीकल पर जानलेवा हमला क्वेटा के बलेली क्षेत्र में किया गया। क्वेटा के DIG गुलाम अज़फ़र महेसर के हवाले से डॉन अखबार ने रिपोर्ट दी कि ब्लास्ट के चलते ट्रक का बैलेंस बिगड़ा और वह एक गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर मीडिया से बातचीत में महेसर ने कहा कि अनुमान है कि धमाके के लिए कम से कम 25 KG विस्फोटक का प्रयोग किया गया।