पाकिस्तान में सत्ता काबिज शहबाज शरीफ एलायंस गवर्नमेंट के विरुद्ध पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘चुनाव कराओ, मुल्क बचाओ’ कैंपेन प्रारंभ करने वाली है। इसके फर्स्ट फेज पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी 7 से 17 दिसंबर तक लाहौर में बड़ी जनसभाओं का आयोजन करेगी।
पूर्व पीएम की पीटीआई पार्टी का यह आंदोलन शहबाज शरीफ सरकार पर पाकिस्तान में जल्दी इलेक्शन कराने की मांग को लेकर दबाव डालने के लिए करेगी। इससे लगभग एक हफ्ते पूर्व पीटीआई ने घोषणा की थी कि वह निवर्तमान पॉलिटिकल सिस्टम का भाग नहीं रहेगी और उसके सारे नेता अनेक पदों से अपना त्यागपत्र देंगे। जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान ने ‘चुनाव कराओ, मुल्क बचाओ’ कैंपेन की घोषणा लाहौर में अपने निवास पर पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग में किया।
27 नवंबर को पूर्व पीएम इमरान ने अपनी हत्या की कोशिश के बाद पहली रैली निकाली थी। इसमें उन्होंने ऐलान किया था कि वे अपना इस्लामाबाद कूच कार्यक्रम छोटा करेंगे और उनकी पार्टी के सारे एमएलए, एमपी पाकिस्तान की विधानसभाओं से अपना त्यागपत्र दे देंगे।