International News: अमेरिकी में सिख धर्म के छात्रों को एक बड़ी राहत मिली। अमेरिकी विश्वविद्यालय ने सिख स्टूडेंट्स को कैंपस में कृपाण धारण करने की इजाजत दी है। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना, शार्लोट ने अपनी ‘वेपन्स ऑन कैंपस’ पॉलिसी में परिवर्तन करते हुए सिख स्टूडेंट्स को कैंपस में कृपाण धारण करने की स्वीकृति दे दी है। दो महीने पूर्व यूनिवर्सिटी कैम्पस में एक सिख स्टूडेंट्स को कृपाण धारण करने के आरोप में अरेस्ट किया था। उसके बाद यूनिवर्सिटी ने यह पहल की है। एमेडमेंट पॉलिसी के मुताबिक ब्लेड की लंबाई तीन इंच से कम होने पर यूनिवर्सिटी कैंपस में कृपाण धारण करने की स्वीकृति होगी।
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के एक जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, अपनी पॉलिसी में संशोधन में मदद करने को द सिख कोएलिशन और ग्लोबल सिख काउंसिल – समेत अन्य सिख नेताओं का धन्यवाद दिया।
यूनिवर्सिटी के कुलपति शेरोन एल गैबर और चीफ डायवर्सिटी ऑफिसर ब्रैंडन एल वोल्फ द्वारा हस्ताक्षरित स्टेटमेंट में कहा गया है, हम इस घटना को अपनी कम्युनिटी के लिए सीखने और विकास के अवसर के रूप में इस्तेमाल करना जारी रखेंगे। कृपाण धारण करने पर स्टूडेंट को अरेस्ट करने पर माफी मांगने वाली यूनिवर्सिटी ने कहा कि, फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया।