अमेरिका की एक अदालत भारतीय मूल के रमेश ‘सनी’ बलवानी को 13 वर्ष की जेल की सजा मुकर्रर की है। उन्हें अपनी एक्स गर्लफ्रेंड व अमेरिकी स्टार एलिजाबेथ होम्स द्वारा स्थापित ब्लड टेस्टिंग स्टार्टअप कंपनी थेरानोस के जरिए इन्वेस्टर्स व पीड़ितों से चार सौ बीसी करने का दोषी माना गया है। बलवानी थेरानोस के पूर्व COO हैं। इस केस में होम्स को बीते महीने यानी नवंबर में सजा सुनाई जा चुकी है।
57 साल के बलवानी को कैलिफोर्निया की अदालत ने बुधवार यानी बीते कल 12 साल 11 महीने तक संघीय कारागार में रखने का फैसला सुनाया। अमेरिकी अटॉर्नी स्टीफन हिंड्स ने बताया कि बलवानी ने थेरानोस की भ्रामक ब्लड टेस्टिंग रिपोर्ट के जरिए रोगियों की जान को संकट में डाला और इन्वेस्टर्स के साथ लाखों डॉलर की वित्तीय अनियमितता की। बार-बार टेक्निकल एरर के बावजूद रमेश बलवानी और उनकी पूर्व प्रेमिका एलिजाबेथ होम्स ने अपने इन्वेस्टर्स और पीड़ितों को धोखा देना जारी रखा।
हिंड्स ने आगे कहा कि, देश के हेल्थ सिस्टम में पेसेंट की सिक्योरिटी व सेहत को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। सिलिकॉन वैली लंबे वक्त से हेल्थकेयर स्टार्ट-अप का केंद्र रही है। बलवानी ने सिलिकॉन वैली के अगुआ बनने की होड़ में मरीजों की सुरक्षा से कहीं ज्यादा कीमती व्यावसायिक सफलता और पर्सनल इनकम को माना। बलवानी का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन उनका परिवार हिंदुस्तान आ गया था। 1980 के दशक में वे पढ़ने के लिए अमेरिका गए थे। उन्होंने टेक्सास यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण की ।