farooq abdullah latest news: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला ने बड़ी कहीहै। उन्होंने कहा है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी बीते 9 माह से चल रहे रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध को समाप्त करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भारत जी-20 का नेतृत्व करने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी रूस-यूक्रेन संघर्ष खत्म करा देंगे।
नेशनल कांफ्रेंस पार्टी (NC) के नेता डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार यानी बीते कल ये बड़ा बयान दिया। उन्होंने भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बीच बातचीत की भी उम्मीद जताई है । उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि भारत को जी20 देशों की अध्यक्षता (एक साल के लिए) मिली है। हो सकता है कि हिंदुस्तान पर इन सभी मुल्कों का बोझ हो और मैं आशा करता हूं कि पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में सफल होंगे।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में हिंदुस्तान को G20 अध्यक्षता सौंपी थी। हिंदुस्तान 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G20 का नेतृत्व करेगा। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत G-20 का जिम्मा ऐसे वक्त पर ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ संघर्ष कर रहा है। ऐसे वक्त विश्व G-20 के ओर आशा की नज़र से देख रहा है।