Friday, April 4, 2025

World News: रूस-यूक्रेन संघर्ष जल्द ख़त्म होने की संभावना नही: UN प्रमुख गुटेरेस

रूस और यूक्रेन के मध्य तकरीबन पिछले 10 महीने से संघर्ष चल रहा है। अभी इसके खत्म होने कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दोनों मुल्क एक दूसरे पर लगातार वार कर रहे हैं। हजारों आम नागरिकों की जान जा चुकी है। लेकिन मसले का समाधान अब तक नहीं निकल सका है। रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर संयुक्त राष्ट्र के मुखिया एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि हमें अभी भी उस पल का इंतजार करना होगा, जब गंभीर बातचीत संभव होगी।

इस संघर्ष को लेकर UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि वे आगामी भविष्य प्रभावी बातचीत की संभावना नहीं देख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी यह युद्ध और भी लंबा चलेगा। UN प्रमुख ने कहा कि “मैं निकट भविष्य में प्रभावी शांति वार्ता की संभावना को लेकर आशावादी नहीं हूं। मुझे विश्वास है कि सैन्य टकराव जारी रहेगा और मुझे लगता है कि हमें अभी भी उस क्षण का इंतजार करना होगा, जब शांति के लिए गंभीर वार्ता संभव होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि युद्ध जारी रहेगा। मुझे लगता है कि हमें अभी भी उस क्षण का इंतजार करना होगा, जब गंभीर बातचीत संभव होगी।” गुतारेस इस प्रश्न  का जवाब दे रहे थे कि वर्ष के आखिरी में होने वाले अपने संवाददाता सम्मेलन से पूर्व  क्या उन्हें यूक्रेन में शांति बातचीत के लिए कोई रास्ता दिखाई देता है। उन्होंने कहा, “मुझे फिलहाल कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा। यही वजह है कि हम अपनी कोशिशों के तहत अन्य विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles