नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आज चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस की गई। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देश का चुनाव ऐतिहासिक रहा जिसमें मतदान का विश्व रिकॉर्ड बना। 64 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जिसमें 31 करोड़ से ज्यादा महिलाएं शामिल रहीं। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ने इस दौरान विपक्ष द्वारा बार-बार उठाए जाने वाले मुद्दों का जवाब भी दिया।
#WATCH लोकसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है। pic.twitter.com/O4CmuLknGJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
निर्वाचन आयुक्तों को सोशल मीडिया पर लापता जेंटलमेन नाम दिए जाने के संदर्भ में सीईसी ने कहा कि हम यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे। इस चुनाव में कोई ऐसा नहीं बचा जिसका हेलीकॉप्टर चेक न हुआ हो। सीईसी ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ कि किसी लोकसभा चुनाव के दौरान 100 प्रेस नोट जारी किए गए। इस बार के लोकसभा चुनाव में मादक पदार्थ और शराब समेत 10,000 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गयी जो 2019 के चुनाव में की गई कुल जब्ती से कहीं अधिक है। 2019 के लोकसभा चुनाव में 3,500 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे।
विपक्ष की ओर से बैलेट पेपर की गिनती पर की गई मांग को स्वीकार करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बैलेट पेपर की गिनती पहले शुरू की जाएगी, जो आधे घंटे बाद ईवीएम की गिनती के साथ चलती रहेगी।