World Tourism Day: यूपी में करें ‘Beach’ की सैर, केवल 6 महीने तक सैलानियों के लिए खुली रहती है ये जगह

World Tourism Day: यूपी में करें ‘Beach’ की सैर, जंगल सफारी में दिखेंगे खूबसूरत नजारे
घूमना-फिरना हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा होता है। अक्सर जब लोग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान हो जाते हैं, तो घूमने चले जाते हैं। ऐसे में कोई Beach पर तो कोई Mountain पर जाता है। अगर आप भी Beach पर घूमना पसंद करते हैं, लेकिन गोवा नहीं जा सकते तो यह खबर आपके लिए है।
क्या उत्तरप्रदेश में भी ले सकते हैं बीच का मजा, घूमें पीलीभीत के 'चूका बीच'  पर - Holidayrider.Com
वर्ल्ड टूरिज्म डे के इस खास मौके पर आज हम आपको यूपी में मौजूद इकलौते Beach के बारे में बताएंगे। इस Beach का नाम ‘चूका बीच’ है, जो पीलीभीत में मौजूद है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व ना केवल सिर्फ बाघ से टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करता है, बल्कि यहां मौजूद चूका बीच भी टूरिस्ट को गोवा का एहसास देता है। आपको बता दें कि यह जगह 6 महीने तक सैलानियों के लिए खुली रहती है।
पीलीभीत में मौजूद चूका बीच एक ऐसी जगह है, जहां पर अपनी निजी गाड़ियां ले जाना रिस्ट्रिक्टेड है। यहां पर वन विभाग की ओर 3300 रुपए में जंगल सफारी की गाड़ियां टूरिस्ट को उपलब्ध कराई जाती है। इस सफारी में केवल छह लोग ही घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर आप जंगल की सैर करना चाहते हैं तो उसके लिए सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम 3 बजे से 6 बजे तक का समय तय किया गया है। चूका बीच 15 नवंबर से शुरू होकर 15 जून तक चलता है।
नए साल पर नहीं जा पा रहे गोवा तो उत्तर प्रदेश के एकमात्र 'चूका बीच' की करें  सैर | 'Chuka Beach' Pilibhit Uttar Pradesh; Know- Attractions, Timings and  How to Reach -
चूका बीच आने वाले टूरिस्ट अगर रात में यहां रुकना चाहते हैं तो इसके लिए भी यहां ठहरने की बेहतर व्यवस्था है। टूरिस्ट वन निगम की ऑफिशियल वेबसाइट upecotourism.in पर जाकर बैंबो, थारू, ट्री हट बुक कर सकते हैं।
Previous articleराजा भैया को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, डीएसपी जिया उल हक हत्याकांड में CBI करेगी जांच
Next article16 साल पुराना युवराज सिंह का वर्ल्ड रेकॉर्ड टटूा, इस खिलाडी ने केवल 9 गेंदों पर ठोका अर्धशतक