श्रीमद्भागवत गीता के नाम पर विश्व में कई रिकार्ड दर्ज है. अब इसके साथ एक और रिकार्ड दर्ज होने वाला है. इटली के मिलान शहर में विशव की सबसे बड़ी गीता बन रही है.
इस ग्रंथ का वजन 800 किलों है जिसे बनाने में करीब डेढ़ करोड़ की लागत आई है.
इस्कॉन के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद की ओर से गीता प्रचार के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह गीता छपवाई गई है. यह गीता समुद्र के रास्ते दिल्ली पहुंचेगी. इस गीता की छपाई में जितना खर्च आया है उसे इस्कॉन के हर संटर से इकट्ठा किया गया है. इस गीता की छपाई नें ढाई साल का वक्त लगा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसबंर को दिल्ली में इस्कॉन मंदिर में इसका लोकार्पण करेंगे. विश्व की सबसे बड़ी गीता दिल्ली के लिए इसी इस्कॉन मंदिर में रहेगी. कुरूक्षेत्र में बन रहे श्रीकृष्ण-अर्जुन मंदिर में इसे स्थापित किया जाएगा. श्रीकृष्ण-अर्जुन मंदिर 2020 तक तैयार हो जाएगा.
विश्व की सबसे बड़ी गीता में 670 पृष्ठ हैं. हर पेज का साइज 2.84 गुणा 2.0 मीटर है. पेज को पलटने के लिए चार व्यक्तियों की जरूरत होगी. गीता के पेज को सिंथेटिक के मजबूत कागज से तैयार किया गया है. गीता के कवर के निर्माण में पंच धातुओं का इस्तेमान किया गया है.