हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की ओर से टिकट मिलने के बाद विनेश फोगाट ने चुनावी प्रचार में तेजी ला दी है। उन्होंने अपने पहले रोड शो की शुरुआत अपने ससुराल बख्ता खेड़ा से की, जो उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है। इस रोड शो में उन्होंने पौली गांव से बख्ता खेड़ा तक करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय की।
बृजभूषण शरण सिंह के आरोप के जवाब में विनेश ने कहा कि बृजभूषण का दावा गलत है कि कांग्रेस ने उन्हें आंदोलन पर बिठाया था। विनेश ने कहा, “वो बात मैं बाद में बताऊंगी कि किसने हमें आंदोलन पर बिठाया और किसने नहीं। बीजेपी के लोग ही हमें सबसे पहले जंतर-मंतर पर बिठाने वाले थे। बृजभूषण अब कोई मायने नहीं रखते। मेरा देश और मेरे लोग मेरे साथ हैं, यही सबसे महत्वपूर्ण है।”
जब विनेश से पूछा गया कि रेलवे ने उनका इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया है, तो नामांकन कैसे भरेंगी, उन्होंने कहा, “हम सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर रहे हैं। जैसे कुश्ती में मेरे अपनों ने मुझे जीत दिलाई, वैसे ही चुनाव में भी उनका आशीर्वाद रहेगा।”
फाइनल में हारने के बाद चुनाव जीतने पर क्या दुःख कम होगा, इस सवाल पर विनेश ने कहा, “मेडल हारने का दुःख तब कम हो गया था जब मैं एयरपोर्ट पर आई। मेरे देशवासियों के प्यार ने दुःख को कम किया। अब मैं अपने लोगों का दुःख दूर करने की जिम्मेदारी निभाऊंगी।”
जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस को पिछले 15-20 सालों से सफलता नहीं मिली है। विनेश ने कहा, “चुनौती तो है, लेकिन मैंने हमेशा चुनौतियों का सामना किया है। जब अपने साथ हों, तो हर चुनौती पार की जा सकती है।”