Wrestlers protest: मेरे पीछे कुछ बिजनेसमैन हाथ …FIR के बाद बृजभूषण सिंह का आया पहला रिएक्शन

Brij bhushan sharan singh
Wrestlers protest: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस ने कॉनाड प्लेस थाने में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij bhushan sharan singh) के खिलाफ पास्को एक्ट समेत दो एफआईआर दर्ज की है। भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर सेक्सुअल हैरासमेंट कथित आरोप लगा है।

मुझे सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास: Brij bhushan sharan singh

मामला दर्ज होने के बाद WFI के प्रेसिडेंट का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास है। इस देश में सर्वोच्च न्यायालय से कोई बड़ा नहीं हो सकता। अदालत के सामने FIR करने की बात आई है। जांच एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जांच में सहयोग करने के लिए भी तैयार हूं।
उन्होंने ने आगे कहा जांच की रिपोर्ट इनके पास लगातार पहुंच रही थी। इनको जब लगा कि जांच समिति में कोई आरोप सिद्ध नहीं हो रहा है तो इन्होंने समिति के रिपोर्ट को सार्वजनिक होने का इंतजार नहीं किया और एक नए मामले के साथ सुप्रीम कोर्ट चले गए।

WFI प्रेसिडेंट के ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं आरोप

दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेडल विनर विनेश फोगाट, ओलंपिक मेडल विनर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। ये खिलाड़ी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। पहलवान साफ कर चुके हैं कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होने पर ही वे धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोकसभा सांसद हैं।
Previous articleIPL 2023: 21 साल का ये लड़का आईपीएल में मचा रहा धमाल, धोनी भी हैं जिसके फैन
Next articlePM Kisan Yojana: इस बार कुछ किसानों को मिल सकते हैं 4000 रुपए, जानें कब आएगी 14वीं किस्त